मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Amritsar Blast अमृतसर विस्फोट में संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी की मौत, बब्बर खालसा से जुड़े होने का शक

12:33 PM May 27, 2025 IST

चंडीगढ़, 27 मई (एजेंसी)
पंजाब के अमृतसर स्थित मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार सुबह एक खाली पड़े क्षेत्र में हुए जोरदार विस्फोट में एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री एकत्र करने के उद्देश्य से वहां पहुंचा था, जब यह धमाका हुआ।
बॉर्डर रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) सतिंदर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा, "विस्फोट के समय विस्फोटक पदार्थ उसके हाथ में था। शुरुआती सुरागों से पता चलता है कि उसका संबंध किसी आतंकी संगठन से था।"

Advertisement

सुबह करीब 9:30 बजे हुए इस विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मृतक के दोनों हाथ कलाइयों से ऊपर तक उड़ गए। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की मदद से मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

फोरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि यह धमाका इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हुआ या फिर ग्रेनेड का विस्फोट था।

Advertisement

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मनिंदर सिंह के अनुसार, यह हादसा संभवतः विस्फोटक के साथ लापरवाही बरतने के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतक पर पहले से नजर रख रही थी।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है। DIG सिंह ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Advertisement
Tags :
Babar Khalsabombing incidentconsignment blastDIG Satinder SinghDIG सतिंदर सिंहISI linkISI लिंकlaw enforcementMajitha Road explosionPakistan-backed terrorismpolice investigationpunjab newsPunjab securitysecurity alertterror threatTerrorist Attackअमृतसर धमाकाआतंकवादी हमलाकंसाइनमेंट विस्फोटपंजाब सुरक्षापाकिस्तान समर्थित आतंकवादएAmritsar blastपुलिस जांचबाबर खालसामजीठा रोडविस्फोट