मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के खिलाफ अमृतसर बंद

05:00 AM Jan 28, 2025 IST
featuredImage featuredImage

अमृतसर/चंडीगढ़, 27 जनवरी (एजेंसी)
अमृतसर में रविवार को एक शख्स द्वारा डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की गयी। इसके विरोध में सोमवार को दलित संगठनों ने अमृतसर में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। इसके चलते शहर में पूर्ण बंद का माहौल रहा। प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने आकाश सिंह नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से मोगा जिले के धर्मकोट का रहने वाला है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इस घटना के पीछे कोई गहरी साजिश हो सकती है, इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए। शिअद के नेता सुखबीर सिंह बादल ने घटना की निंदा की और इससे जुड़ी साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की।

Advertisement

Advertisement