मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Amritpal Singh पंजाब पुलिस ने ‘टिंडर’ से मांगी अमृतपाल सिंह से जुड़े अकाउंट की जानकारी

02:43 PM Jun 07, 2025 IST

चंडीगढ़, 7 जून (एजेंसी)

Advertisement

Amritpal Singh पंजाब पुलिस ने कट्टरपंथी उपदेशक और खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़े एक संदिग्ध ‘टिंडर’ अकाउंट की जानकारी मांगने के लिए डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ को पत्र भेजा है। यह जांच सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह हरि नौ की हत्या से जुड़ी है।

गुरप्रीत सिंह, जो अमृतपाल के संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के खिलाफ मुखर थे, को अक्टूबर 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस का दावा है कि इस हत्या में गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श दल्ला का मुख्य हाथ था और दो शूटर गिरफ्तार किए गए हैं।

Advertisement

पुलिस ने ‘अमृत संधू’ नाम के ‘टिंडर’ अकाउंट की पहचान की है, जिसे अमृतपाल सिंह से जोड़ा जा रहा है। इस अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे नाम, जन्म तिथि, फोन नंबर, स्थान, ईमेल आईडी, तस्वीरें, चैट और मीडिया फाइलें पुलिस को दी जाएंगी। अमृतपाल सिंह वर्तमान में रासुका के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। उनके साथ उनके नौ सहयोगी भी जेल में हैं।

Advertisement
Tags :
Amritpal SinghMurder Casepolice investigationSikh ActivistTinderअमृतपाल सिंहटिंडरपंजाबपुलिस जांच Tags (English): Punjabसिख कार्यकर्ताहत्या मामला