For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद और फ्रांस दूतावास ने एमआेयू पर किए साइन

08:12 AM Jun 28, 2025 IST
अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद और फ्रांस दूतावास ने एमआेयू पर किए साइन
अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद और फ्रांस दूतावास के बीच समझौता होने के बाद फ्रांस के भारत में राजदूत थिएरी माथू अमृता विवि की कुलाधिपति माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) को एमओयू दिखाते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 27 जून (हप्र)
स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्रों में भारत और फ्रांस के बीच सहयोग को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने भारत में फ्रांस के दूतावास के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता करुणा, नवाचार और सामाजिक सेवा जैसे साझा मूल्यों पर आधारित भावी सहयोग की संभावनाओं को सशक्त करता है।
यह ऐतिहासिक समझौता फ्रांस के भारत में राजदूत थिएरी माथू की केरल स्थित अमृतपुरी आश्रम की यात्रा के दौरान संपन्न हुआ। राजदूत माथू के साथ एक उच्च-स्तरीय फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था।
इस माैके उन्होंने आध्यात्मिक गुरु व अमृता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति माता अमृतानंदमयी देवी (अम्मा) से मुलाकात की और अमृता द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा और मानवीय सेवा के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। राजदूत थिएरी माथू ने कहा कि अम्मा और फ्रांसीसी आश्रमवासियों के साथ स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अद्भुत कार्यों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद और फ्रांसीसी दूतावास के बीच सहयोग की संभावनाएं अत्यंत उत्साहवर्धक हैं। अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद प्रशासनिक निदेशक स्वामी निजामृतानंद पुरी ने कहा कि फ्रांस दूतावास के साथ सार्थक संवाद स्थापित करना हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात है। राजदूत माथू के साथ आए प्रतिनिधिमंडल में एतिएन रोलां.पिएग, कॉन्सुल जनरल पांडिचेरी, चार्ल्स माही स्वास्थ्य एवं सामाजिक मामलों के अटैशे, सुश्री नारायणी हरिगोविंदन, सामाजिक गतिविधियों की सचिव सुश्री मार्गो डुलोंकोर्टी, संचार प्रमुख और सुश्री जूलिया ट्रूयूए साहित्यिक अटैशे शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement