For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान शुक्रवार को खुलेगा

08:43 AM Feb 01, 2024 IST
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान शुक्रवार को खुलेगा
अमृत उद्यान में खिले फूलों का नजारा। - मानस रंजन भुई
Advertisement

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (एजेंसी)
राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध अमृत उद्यान शुक्रवार से आम जनता के लिए खुल जाएगा, जिसमें इस वर्ष के प्रमुख आकर्षणों में 225 वर्ष पुराना शीशम का पेड़, एक पुष्प घड़ी और एक ‘सेल्फी प्वाइंट शामिल है। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने बुधवार को कहा, ‘राष्ट्रपति भवन देखने के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। अमृत उद्यान देखने के लिए 50,000 से अधिक लोगों ने बुकिंग कराई है।’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान में ‘उद्यान उत्सव 2024’ का उद्घाटन करेंगी। गुप्ता ने बताया कि आगंतुकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मुफ्त बस सेवा का भी प्रावधान है।
अधिकारियों ने बताया कि पहली बार, अमृत उद्यान में आने वाले आगंतुकों के लिए ट्यूलिप का एक थीम गार्डन भी विकसित किया गया है। पर्यटक ‘डबल डिलाइट’, ‘सेंटीमेंटल’ और ‘कृष्णा’ नाम के गुलाबों की विशेष किस्में भी देख सकेंगे। उद्यान के प्रभारी अवनीश बंसवाल ने बताया कि इस साल के मुख्य आकर्षणों में से 225 साल पुराना शीशम का पेड़ और एक अनोखा ‘अमृत उद्यान लोगो’ है, जो एक सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी काम करेगा। अमृत उद्यान रखरखाव कार्य के लिए सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन खुला रहेगा। इसके लिए बुकिंग राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से की जा सकती है। वहीं गेट नंबर 35 के पास भी बूथ बने होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement