मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल में निकाली अमृत कलश यात्रा

07:38 AM Oct 03, 2023 IST
करनाल में अमृत क्लश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती मेयर रेणु बाला गुप्ता। -हप्र

करनाल, 2 अक्तूबर (हप्र)
नगर निगम करनाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सोमवार को शहर में अमृत कलश यात्रा निकाली। महापौर रेनू बाला गुप्ता ने स्थानीय रामलीला ग्राउंड से यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना किया। मेरी माटी-मेरा देश के तहत निकाली गई यात्रा शहर के रेलवे रोड से होते हुई कर्ण गेट बाजार, कुंजपुरा रोड स्थित डाकघर कार्यालय से साथ सड़क तथा किसान चौक से होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची।
महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि अमृत कलश यात्रा के कलश में करनाल शहर के सभी वार्डों से तथा शहीद परिवारों के घर की पवित्र मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए हैं, जिसकी आज यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि मिट्टी व चावलों को पूरे देशभर से एकत्रित किया जाएगा तथा इससे कर्तव्य पथ व इंडिया गेट पर अमृत वाटिका तथा आजादी का अमृत स्मारक की स्थापना की जाएगी। मेयर ने कहा कि अमृत वाटिका में शहीदों की याद में पेड़-पौधे लगाकर देश को ओर अधिक हरा-भरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा में हमारे कर्मचारियों ने शहर को पहले से भी अधिक साफ-सुथरा करने का काम किया है।

Advertisement

Advertisement