For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमरावती विद्यालय ने मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस

07:28 AM Dec 04, 2023 IST
अमरावती विद्यालय ने मनाया वार्षिक खेलकूद दिवस
पंचकूला में रविवार को अमरावती विद्यालय के वार्षिक खेलकूद दिवस पर अंबाला मंडल आयुक्त रेनू फूलिया व राज्य सूचना आयुक्त डा. एसएस फूलिया को सम्मानित करते महापौर कुलभूषण गोयल और प्रबंधन समिति के सदस्य जीवन अग्रवाल एवं हरगोबिंद गोयल। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 3 दिसंबर (हप्र)
अमरावती विद्यालय ने वार्षिक खेलकूद दिवस पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में बड़े जोश से मनाया। आयोजन स्वर्गीय देवीवती को समर्पित था। जिसमें अंबाला मंडल आयुक्त रेनू फूलिया व राज्य सूचना आयुक्त डा. एसएस फूलिया मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल तथा प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य जीवन अग्रवाल एवं हरगोबिंद गोयल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता गणेश जी की वंदना से मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया गया।
तत्पश्चात विद्यालय के बैंड व तीनों सदनों डैफोडिल, रोज़ और ट्यूलिप के छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए कदम से कदम मिलाकर अनुशासन तथा समन्वय का परिचय दिया। पहली कक्षा के नन्हे- मुन्नों ने स्वागत नृत्य कर मुख्यातिथि व उपस्थित दर्शकों का स्वागत किया। छात्रों ने अनेक प्रस्तुतियां जैसे छतरी डांस, एरोबिक्स, योगा, मार्शल आर्ट्स, डंबल व लेजिम नृत्य कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके साथ ही मानवता के लिए त्याग करने वाले सिख गुरुओं से जुड़ी पारंपरिक मार्शल आर्ट शैली ‘गतका’ का प्रदर्शन तो रोंगटे खड़े करने वाला था। साथ ही प्रतियोगिताओं जैसे बॉल पिकिंग, कोन पिकिंग, बैग पिकिंग, थ्री लेग्ड, बोरा दौड़ों आदि अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। विजयी छात्रों को पुरस्कारों व पदकों से सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में (सीबीएसई) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा डोगरा ने सभी का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि ने भी छात्रों द्वारा जोश से दी गई प्रस्तुतियों को देखकर उनकी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में भांगड़ा की जोरदार प्रस्तुति ने तो स्टेडियम में उपस्थित प्रत्येक दर्शक को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement