मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Amravati Mall attack पिंजौर में अमरावती मॉल के पास फायरिंग,  एक युवक की मौत

09:01 AM Jun 06, 2025 IST

पिंजौर, 6 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Amravati Mall attack हरियाणा के पिंजौर में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अमरावती मॉल के पास दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को तत्काल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Advertisement

प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक हमले की मंशा साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या संगठित अपराध, सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।

यह वारदात शहर के एक व्यस्त और आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जिसने आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।

Advertisement
Tags :
Amravati Mall attackgunfire incidentHaryana Crimelate-night firingMurder CasePGIMER ChandigarhPGIMER चंडीगढ़Pinjore shootingpolice investigationpublic safetyunidentified assailantsअमरावती मॉल हमलागोलीकांडदेर रात वारदातपिंजौर फायरिंगपिंजौर समाचारपुलिस जांचहत्याहरियाणा अपराध