Amravati Mall attack पिंजौर में अमरावती मॉल के पास फायरिंग, एक युवक की मौत
पिंजौर, 6 जून (ट्रिन्यू)
Amravati Mall attack हरियाणा के पिंजौर में शुक्रवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब अमरावती मॉल के पास दो युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस वारदात में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घायल को तत्काल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अब तक हमले की मंशा साफ नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या संगठित अपराध, सभी बिंदुओं को खंगाला जा रहा है।
यह वारदात शहर के एक व्यस्त और आमतौर पर सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में हुई, जिसने आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।