For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों को बांटे आम्रपाली आम के पौधे

01:36 PM Jun 24, 2023 IST
किसानों को बांटे आम्रपाली आम के पौधे
Advertisement

हिसार, 23 जून (हप्र)

Advertisement

भिवानी रोहिल्ला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज के आईक्यूएसी सेल द्वारा हिंदू कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘आम उगाएं, आमदनी बढ़ाएं’ योजना के अंतर्गत आम्रपाली आम पौध वितरण उत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में आस पास के गांवों से लगभग 70 किसानों को 400 आम्रपाली आम के पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर हकृवि के सहायक सचिव डॉ. वीके शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव भिवानी रोहिल्ला के सरपंच बलजीत सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ शमीम शर्मा ने सभी लोगों का अभिनंदन किया और कहा कि दिल्ली के हिंदू कॉलेज के साथ मिलकर उन्होंने पर्यावरण में हरियाली और कृषक के जीवन में खुशहाली लाने के उद्देश्य से आम उत्पादन की दिशा की तरफ कदम बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि यह योजना आगामी 5 सालों तक जारी रहेगी।

डॉ. वीके शर्मा ने कहा कि आम्रपाली आम की एक प्रजाति है, जिसके बीज से पौधे निकलने के मात्र 60 से 65 दिन के भीतर इसके ऊपर फल लगने शुरू हो जाते हैं। सिर्फ 75 से 80 दिन के भीतर ही आप इसके पके फल की पहली तुड़ाई कर सकते हैं। सरपंच बलजीत सिंह ने महारानी

Advertisement

लक्ष्मीबाई कॉलेज की पहल का स्वागत किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement