मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एमपॉक्स : दिल्ली के तीन अस्पतालों में बन रहे आइसोलेशन वार्ड

06:47 AM Aug 21, 2024 IST

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (एजेंसी)
दिल्ली सरकार ने अपने तीन अस्पतालों को एमपॉक्स के संदिग्ध और पुष्ट मामलों के प्रबंधन के लिए पृथक-वास कमरे तैयार करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अब तक यहां इसका कोई मरीज नहीं पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफ्रीका के कई हिस्सों में एमपॉक्स के संक्रमण और प्रसार के मद्देनजर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (पीएचईआईसी) घोषित किया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘एलएनजेपी को नोडल अस्पताल के रूप में नामित किया गया है।’ लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में मरीजों के लिए पृथक-वास के कुल 20 कमरे होंगे, जिनमें से 10 पुष्ट मामलों के लिए होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement