मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'200 - हल्ला हो' से अमोल पालेकर की वापसी, साथ में हैं चंडीगढ़ के साहिल खट्टर

12:47 AM Aug 17, 2021 IST

चंडीगढ़, 16 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

फ़िल्म 200-हल्ला हो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 200 हल्ला हो एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है। फ़िल्म में हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर अमोल पालेकर की करीब एक दशक बाद वापसी हो रही है। ‘200 – हल्ला हो’ में दिल्ली के मुंडा और प्रसिद्ध टीवी अभिनेता बरुण सोबती, दिल्ली की कुड़ी और ‘सोनी’ फेम अभिनेत्री सलोनी बत्रा और चंडीगढ़ का मुंडा और होस्ट/यूट्यूबर साहिल खट्टर, सैराट गर्ल रिंकू राजगुरु, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता उपेंद्र लिमये और टीवी अभिनेता इंद्रनील सेनगुप्ता शामिल हैं।

सोमवार को एक वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में साहिल खट्टर ने कहा, ‘मेरा करैक्टर, बल्ली चौधरी एक कुख्यात वास्तविक जीवन चरित्र से प्रेरित है। जब मैंने उसके बारे में पढ़ा और पता चला कि वह सचमुच भारत के 10 सबसे घातक सीरियल किलर में से एक है और जब मैंने उसकी तस्वीर देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि इस दुबले-पतले दिखने वाले आदमी ने समाज में कितना आतंक फैला दिया है। मुझे आश्चर्य हुआ कि यह पतला आदमी इतना आतंक कैसे फैला सकता है। यह एक दिलचस्प किरदार था और मेरे लिए इससे बेहतर ओटीटी डेब्यू नहीं हो सकता था।’ बता दें कि सार्थक दासगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित, सारेगामा की फिल्म प्रोडक्शन शाखा, यूडली फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘200-हल्ला हो’ का प्रीमियर 20 अगस्त को ज़ी5 पर होगा। फिल्म के बारे में बरुण सोबती ने कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार उमेश जोशी का है, जो एक नि:शुल्क वकील है। भारत के वर्तमान सिनेमाई परिदृश्य में, आप देखेंगे कि ग्रे पात्रों की अत्यधिक आपूर्ति है। उमेश एक अलग और सकारात्मक करैक्टर है जो मैंने लंबे समय के बाद किया है।’ सलोनी बत्रा ने कहा, ‘मैं वह हूं जो महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय के लिए खड़ा होना चाहती है, मैं इसे अपने बोनस में महसूस कर सकती हूं और मेरी कला के माध्यम से ऐसा करने का अवसर प्राप्त करना कुछ ऐसा है जिसे मुझे अपना बनाना था और उस आवाज व कथा का हिस्सा बनना था जिसे सुनने, विश्लेषण करने और समाज के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है।’ 

Advertisement

Advertisement
Tags :
खट्टरचंडीगढ़पालेकरवापसीसाहिलहल्ला