मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमोदिनी के सिर सजा मिस फ्रेशर का ताज

11:08 AM Nov 08, 2024 IST
मिस फ्रेशर व अन्य टाइटल पाने वाली छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्राचार्य डा. आशा शर्मा। -निस

बहादुरगढ़, 7 नवंबर (निस)
वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय में नवांगुतक छात्राओं का स्वागत करने के लिए द्वितीय वर्ष छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी हुई।
द्वितीय वर्ष की रितिका व विशाखा द्वारा हरियाणवीं व बबीता द्वारा पंजाबी नृत्य, नेहा द्वारा गायन व अस्तुति द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। मिस फ्रेशर अमोदिनी, प्रथम रनर अप तृप्ति, सेकंड रनर अप पूजा दहिया, थर्ड रनर अप पारुल शर्मा रही। मिस फ्रेशर कॉन्टेस्ट में प्रथम वर्ष की छात्राओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। प्रथम राउंड कैटवॉक एंड इंट्रोडक्शन रखा गया जिसमें कुल 37 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और 18 प्रतिभागी द्वितीय राउंड टैलेंट राउंड के लिए चयनित किए गए। जिसमें अधिकतर छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी और कुछ छात्राओं ने सिंगिंग व कविता पाठ में प्रतिभा दिखाई। प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच पेपर जंप गेम करवाया गया, जिसमें प्रथम नेहा, द्वितीय अमोदिनी तथा तृतीय अंजू रही। प्रथम वर्ष की छात्राओं दीपिका वत्स, राधिका, सुषमा व ज्योति द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। प्रथम वर्ष की छात्राओं के बीच दूसरा गेम चम्मच और बॉल गेम करवाया गया, जिसमें तनु प्रथम व अमोदिनी द्वितीय स्थान पर रही। मिस फ्रैशर कॉन्टेस्ट के अंतिम राउंड प्रश्नोत्तर राउंड में कुल 4 प्रतिभागी चुने गए। जिनमें से मिस फ्रेशर के लिए अमोदिनी, प्रथम रनर अप तृप्ति, सेकंड रनर अप पूजा दहिया, थर्ड रनर अप पारुल शर्मा रही। मिस फोटोजेनिक शिक्षा, मिस फैसन आईकॉन ईशा, मिस चार्मिंग दीपिका वत्स को चुना गया। प्राचार्य डा. आशा शर्मा ने सभी नवआंगुतक छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे एक अच्छे अध्यापक बनकर महाविद्यालय से निकलेंगी और अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में अपना सहयोग देंगी।

Advertisement

Advertisement