For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दोस्त ने नशे के इंजेक्शन के विवाद में की थी अमित की हत्या

07:55 AM Nov 13, 2024 IST
दोस्त ने नशे के इंजेक्शन के विवाद में की थी अमित की हत्या
Advertisement

जींद, 12 नवंबर (हप्र)
हांसी ब्रांच नहर में इक्कस गांव के पास से जींद के अमित नामक जिस युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था, उसकी हत्या उसके ही दोस्त जींद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के विशाल ने की थी। अमित की हत्या नशे के इंजेक्शन को लेकर हुए झगड़े में की गई थी। सदर थाना पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला है आरोपी
गौरतलब है कि हांसी ब्रांच नहर में इक्कस गांव की नौगामा स्पोट‍्र्सस एकेडमी के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान विजय नगर निवासी अमित के रूप में हुई थी। पुलिस ने अमित के पिता विजय नगर निवासी जगबीर सिंह की शिकायत के आधार पर जींद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के विशाल के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
दोनों में थी गहरी दोस्ती
पुलिस प्रवक्ता अमित कुमार के अनुसार अमित की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के विशाल ने बताया कि अमित उसका जिगरी दोस्त था। वारदात के दिन अमित उसके पास आया था। वह दोनों इंजेक्शन से नशा लेते थे। उस दिन भी वह दोनों नशे का इंजेक्शन लेने के लिए शहर के रोहतक रोड पर गए थे।
वहां से उन्होंने चिट्टे का इंजेक्शन लिया। इसके बाद दोनों हिसार जिले के राजथल गांव गए और वहां से भी उन्होंने चिट्टा खरीदा और इसका एक इंजेक्शन दोनों ने फिर लगाया।
प्रारंभिक पूछताछ में विशाल ने पुलिस को बताया कि अमित नशे के और इंजेक्शन की मांग करने लगा। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें उसने अमित को नहर में धक्का दे दिया। नशा ज्यादा होने के कारण अमित की डूबने से मौत हो गई।

Advertisement

दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी
एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने अमित के मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए अमित के दोस्त हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी विशाल को गिरफ्तार किया है।
उसे और आगे पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड की अवधि के दौरान पुलिस उससे जींद और राजथल गांव के उन लोगों के बारे में जानकारी जुटाएगी, जिनके पास से दोनों ने नशे के लिए चिट्टा खरीदा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement