गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
07:06 AM Jun 10, 2024 IST
Advertisement
मुंबई (एजेंसी)
Advertisement
अभिनेता अमिताभ बच्चन आगामी गुजराती फिल्म ‘फक्त पुरुषो माते' में एक छोटी सी भूमिका निभाते नजर आएंगे। बच्चन इससे पहले इस शृंखला की पहली फिल्म 'फक्त महिलाओ माते' (2022) में दिखाई दिए थे, जिसमें उन्होंने कथावाचक की भूमिका निभाई थी। बताया गया कि 81 वर्षीय अभिनेता ‘फक्त पुरुषो माते' में भगवान की भूमिका निभाएंगे। आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित इस फिल्म का लेखन और निर्देशन जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी ने किया है।
Advertisement
Advertisement