अमिताभ बच्चन ने 83 करोड़ रुपये में बेचा डुप्लेक्स अपार्टमेंट
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (एजेंसी)
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवरा में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। स्क्वायर यार्ड्स ने यह जानकारी दी। सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रियल एस्टेट परामर्श कंपनी ‘स्क्वायर यार्ड्स’ ने बताया कि उसने संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। ‘स्क्वायर यार्ड्स’ के मुताबिक, बच्चन ने मुंबई के ओशिवरा में अपना डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस खरीद-बिक्री का जनवरी 2025 में पंजीकरण किया गया। स्क्वायर यार्ड्स ने बताया, “बच्चन ने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था और वर्तमान में इसे 83 करोड़ रुपये में बेचा दिया, जो मूल्य में उल्लेखनीय 168 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।”यह संपत्ति ओशिवरा में क्रिस्टल ग्रुप की आवासीय परियोजना ‘द अटलांटिस’ में स्थित है।