For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amitabh Bachchan : 'इंडिया गेट' बासमती चावल के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन, कंपनी ने कहा - 'उनका शानदार कद...'

02:56 PM Jan 25, 2025 IST
amitabh bachchan    इंडिया गेट  बासमती चावल के ब्रांड एंबेसडर बने अमिताभ बच्चन  कंपनी ने कहा    उनका शानदार कद
Advertisement

नई दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Amitabh Bachchan : केआरबीएल लिमिटेड ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने बासमती चावल के 'इंडिया गेट' ब्रांड के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'इंडिया गेट' के साथ बच्चन का जुड़ाव ब्रांड की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। केआरबीएल के भारत में व्यवसाय प्रमुख आयुष गुप्ता ने कहा, ''हम अमिताभ बच्चन का केआरबीएल परिवार में स्वागत करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे हैं।''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''उनका शानदार कद, अटूट ईमानदारी और कालातीत आकर्षण हमारे मूल्यों और समृद्ध विरासत के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।''

कंपनी ने कहा कि उनकी मौजूदगी के साथ कंपनी का लक्ष्य अपने उपभोक्ता जुड़ाव को गहरा करना है। अमिताभ बच्चन ने कहा, ''इंडिया गेट बासमती चावल सिर्फ एक ब्रांड नहीं है यह एक विरासत है, जो पीढ़ियों से भारतीय घरों का हिस्सा है।''

Advertisement
Tags :
Advertisement