For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amit Shah : पुंछ बना सुरक्षा का किला... केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कदमों से पहले चाक-चौबंद इंतजाम

09:20 PM May 29, 2025 IST
amit shah   पुंछ बना सुरक्षा का किला    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कदमों से पहले चाक चौबंद इंतजाम
अमित शाह
Advertisement

जम्मू, 29 मई (भाषा)
Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार शाम से शुरू हो रहे दो दिवसीय दौरे से पहले जम्मू और पुंछ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद केंद्र शासित प्रदेश की अपनी पहली यात्रा के दौरान शाह जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और पुंछ में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

Advertisement

जम्मू क्षेत्र में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शाह धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और जिले में गोलाबारी प्रभावित लोगों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कर्मियों से मुलाकात करेंगे। 7 से 10 मई के बीच हुई पाकिस्तानी गोलाबारी और ड्रोन हमलों में कुल 28 लोगों की जान गई थी, जिनमें 14 नागरिक थे। गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर जम्मू और पुंछ जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजभवन के आसपास अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जहां शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक करेंगे।

पुंछ में वाहनों की गहन जांच की जा रही है और लोगों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं पर जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। शाह के पुंछ दौरे से पहले बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने आज को जिले के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का दौरा किया और मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। दिल्ली के वन मंत्री मनजिंदर सिंह ने पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए सीमावर्ती शहर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Advertisement

जम्मू में रात्रि विश्राम के बाद शाह शुक्रवार को पुंछ जाएंगे और गोलाबारी प्रभावित परिवारों से बातचीत करेंगे। वह सिंह सभा गुरुद्वारा सहित क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेंगे और सबसे अधिक प्रभावित जिले में नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृह मंत्री पुंछ में बीएसएफ कैंप का भी दौरा करेंगे और जवानों से बातचीत करेंगे। वह पुंछ के डाक बंगला में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित नागरिकों और खानेतर में बीएसएफ के इकाई मुख्यालय में जवानों को भी संबोधित करेंगे। वह गोलाबारी में मारे गए नागरिकों के परिजनों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement