For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अमीपुर निवासियों ने विधायक राजेश नागर से की राहत की मांग

11:19 AM Jun 09, 2024 IST
अमीपुर निवासियों ने विधायक राजेश नागर से की राहत की मांग
बल्लभगढ़ में शनिवार को गांव अमीपुर के निवासी विधायक राजेश नागर से मुलाकात करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 8 जून (निस)
तिगांव हलके में आने वाले गांव सिढौला में रिहायशी, पंचायती व अन्य जमीनों की पैमाइश का काम शुरू हुआ तो यहां पंचायत की जमीन पर 100 से अधिक वर्षों से रह रहे अमीपुर के निवासियों पर उजड़ने का खतरा बढ़ गया है। इससे राहत की मांग को लेकर लोग विधायक राजेश नागर के पास पहुंचे और सरकार से राहत दिलाने की मांग की। गांव अमीपुर के लोगों ने विधायक राजेश नागर को बताया कि उनकी पीढ़ियां आजादी के पहले से गांव सिढौला में रहती आई हैं। उनके गांव यमुना के कटाव में आने के बाद अंग्रेजी प्रशासन ने उनके यहां रहने की व्यवस्था की थी, लेकिन अब गांव सिढौला की जमीन की पैमाइश के बाद उनके उजड़ने की आशंका बढ़ रही है। इसे दूर करवाया जाए। इस पर विधायक नागर ने कहा कि वे इस मसले को लेकर पहले से सजग हैं और पहले भी इस बारे में मुख्यमंत्री से बात कर चुके हैं। नागर ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के सामने इस बात को पुन: रखकर सभी को राहत दिलवाएं। इस अवसर पर देविंद्र पाल सरपंच, वेदपाल सरपंच, धर्मवीर सरपंच, सुभाष सरपंच, तेजी प्रधान, नंदू पंडित, संदीप भाटी पार्षद, सुनील भाटी चेयरमैन, प्रकाश भाटी, जयचंद हवलदार, मवासी, राजेंद्र, बीर सिंह भाटी, रमेश नागर व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×