मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलाई लामा से मिलने धर्मशाला पहुंचा अमेरिकी शिष्टमंडल

06:42 AM Jun 19, 2024 IST
धर्मशाला में हवाई अड्डे से बाहर आतीं अमेरिकी सदन की पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी। -प्रेट्र

धर्मशाला, 18 जून (एजेंसी)
अमेरिकी संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष माइकल मैककॉल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंचा। मैककॉल के अलावा शिष्टमंडल में अमेरिकी संसद के छह और प्रमुख सदस्य शामिल हैं जिनमें - नैन्सी पेलोसी, मैरिएनेट मिलर, ग्रेगरी मीक्स, निकोल मैलियोटैकिस, जिम मैकगवर्न और एमी बेरा शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिष्टमंडल यहां दो दिवसीय दौरे पर है और बुधवार सुबह दलाई लामा से मुलाकात करेगा।
मैककॉल ने यहां गग्गल हवाई अड्डा पर पहुंचने के बाद इस दौरे को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम दलाई लामा से मिलने और कई चीजों पर बात करने को लेकर उत्साहित हैं, जिनमें अमेरिकी संसद द्वारा पारित विधेयक भी शामिल है, जिसमें मूल रूप से कहा गया है कि अमेरिका, तिब्बत के लोगों के साथ खड़ा है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे मैककॉल ने कहा, ‘हां, वह करेंगे।’ सूचना एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग की निर्वासित तिब्बती मंत्री डोलमा शेरिंग सहित केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (सीटीए) के उच्चस्तरीय अधिकारियों ने हवाई अड्डा पर शिष्टमंडल का स्वागत किया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अमेरिकी शिष्टमंडलदलाई लामा