मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमेरिकन बिजनेसमैन ने किया वेदांता स्कूल का दौरा

10:21 AM May 23, 2024 IST
नरवाना में वेदांता स्कूल में दौरे पर अमेरिकन बिजनेसमैन जीआर कृष्णा को स्मृति चिन्ह भेंट करते स्कूल प्रबंधक। -निस

नरवाना (निस)

Advertisement

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलोदा खुर्द में विद्यालय के परिसर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अमेरिका से आए प्रसिद्ध उद्योगपति जीआर कृष्णा के द्वारा की गई। विद्यालय में पधारने पर सुरता राम मेमोरियल ट्रस्ट की चेयरपर्सन शीला देवी, निदेशक प्रदीप नैन, अध्यक्ष रवि श्योकंद एवं प्रधानाचार्या उमा यादव ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के साथ उनका अभिनंदन व भव्य स्वागत किया। स्कूल के निर्देश इंजीनियर प्रदीप नैन ने बताया कि प्रसिद्ध बिजनेस मैन डॉक्टर जीआर कृष्णा फाउंडर ऑफ 100 बियोंड ग्रुप और प्रोटीन नीड कंपनी चलाते हैं। डॉक्टर जीआर कृष्णा ने इस सेमिनार के माध्यम से वेदांता स्कूल के विद्यार्थियों को बताया कि एक सफल बिजनेसमैन के लिए क्या-क्या बिजनेस टिप्स हैं। अमेरिका से आए उद्योगपति जीआर कृष्णा से मिलकर वेदांत स्कूल के सभी विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे। उन्होंने उनसे अपने बिजनेस से संबंधित विषय की जानकारी ली और बिजनेस विषय से संबंधित काफी प्रश्न पूछे। स्कूल के अध्यक्ष रवि श्योकंद ने डॉक्टर जीआर कृष्णा की तारीफ की और बताया कि वह किस तरह अमेरिका में रहकर भी अपने देश के भविष्य के सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। डॉक्टर जीआर कृष्णा ने स्कूल के विद्यार्थियों की बिजनेस से संबंधित जिज्ञासा की खुलकर तारीफ की और कहा कि वेदांता स्कूल के विद्यार्थियों की बिजनेस के प्रति जिज्ञासा को देखकर वे आश्चर्यचकित हो गए।

Advertisement
Advertisement