मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतंकी संगठनों से लड़ाई में पाक पर सहयोग का दबाव बना रहा अमेरिका

06:39 AM Sep 05, 2021 IST

इस्लामाबाद, 4 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

अमेरिका की एक अहम मीडिया संस्था को मिले महत्वपूर्ण दस्तावेजों से ऐसे संकेत मिले हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएसआईएस-के) और अलकायदा जैसे खतरनाक आतंकवादी संगठनों से निपटने में सहयोग करने का दबाव बना रहा है। पाकिस्तान के समाचार पत्र ‘द डॉन’ ने अमेरिकी मीडिया संस्था पॉलिटिको में प्रकाशित एक खबर के हवाले से अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संदेशों के आदान-प्रदान का जिक्र किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये संदेश दिखाते हैं कि, ‘बाइडन प्रशासन अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान पर इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएसआईएस-के) और अलकायदा जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से निपटने में सहयोग करने का लगातार दबाव बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पॉलिटिको ने संवेदनशील लेकिन गैर खुफिया संदेश तथा अन्य लिखित दस्तावेज प्राप्त किए हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान ने इसके जवाब में कहा है कि अफगानिस्तान छोड़ कर आ रहे लोगों की मदद में भूमिका निभाने के लिए इस्लामाबाद सार्वजनिक तौर पर अधिक मान्यता दिए जाने का हकदार है, उसने उन खतरों को नजरअंदाज किया कि तालिबान के शासन से उनके देश पर क्या असर हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, पाकिस्तान को एक ऐसे देश के तौर पर देखता है, जिसका अफगान तालिबान के साथ संबंध है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में जिसका सहयोग मददगार साबित हो सकता है। वह परमाणु हथियार संपन्न देश भी है और अमेरिकी अधिकारी उसे पूरी तरह से चीनी प्रभाव में आने और गंवाने को स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि चीन पाकिस्तान का करीबी सहयोगी देश है और अफगानिस्तान में बदल रहे हालात में वह पाकिस्तान के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद शनिवार को काबुल पहुंचे। ‘पाकिस्तान ऑब्जर्वर’ की खबर के मुताबिक, लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाक अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अमेरिकाआतंकीलड़ाईसंगठनोंसहयोग