मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘अमेरिका ने कनाडा को दी थी जानकारी’

07:16 AM Sep 25, 2023 IST
नयी दिल्ली में रविवार को जंतर-मंतर पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ प्रदर्शन करते यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता। -मानस रंजन भुई

वाशिंगटन, 24 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका के समाचारपत्र ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सूत्रों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद अमेरिका ने कनाडा को खुफिया जानकारी मुहैया करायी थी, लेकिन ओटावा ने जो जानकारी जुटाई थी वह अधिक ठोस थी और उसके आधार पर ही उसने भारत पर आरोप लगाए हैं। यह खबर शनिवार को तब प्रकाशित हुई जब कनाडा में अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने पुष्टि की कि ‘फाइव आइज के साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गयी थी’, जिसके आधार पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने भारत सरकार और एक कनाडाई नागरिक की हत्या के बीच संभावित संबंध के आरोप को लेकर सार्वजनिक बयान दिया। भारत इन आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर चुका है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अज्ञात अधिकारियों के हवाले से बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कनाडाई अधिकारियों ने भारतीय राजनयिकों की बातचीत पर नजर रखी और यही वह ‘सबूत’ है, जिससे भारत के इस साजिश में शामिल होने का संकेत मिलता है। कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन ने सीटीवी न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि यह साझा की गयी खुफिया सूचना का मामला है, इसके बारे में कनाडा और अमेरिका के बीच काफी संवाद हुआ।
अखबार में कहा गया है कि निज्जर की हत्या के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने कनाडा के अपने समकक्षों को बताया कि वाशिंगटन के पास इस साजिश के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं थी और अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी होती तो वे फौरन ओटावा के साथ साझा करते।

Advertisement

Advertisement