कोरोना की जड़ तक नहीं पहुंच पाया अमेरिका
वाशिंगटन (एजेंसी) :
अमेरिका की खुफिया एजेंसियां कोविड-19 की मूल उत्पत्ति पर किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में विफल रही हैं। उनकी राय इस पर बंटी हुई है कि यह वायरस चीन की किसी प्रयोगशाला से फैला या प्राकृतिक रूप से फैला। हालांकि उनका यह मानना है कि इसे जैविक हथियार के तौर पर विकसित नहीं किया गया। अमेरिका के राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर तैयार रिपोर्ट में कहा कि सार्स सीओवी-2 नवंबर 2019 के आसपास संभवत: शुरुआती स्तर पर छोटे पैमाने पर फैला और पहली बार संक्रमण के मामले दिसंबर 2019 में वुहान में सामने आए। खुफिया समुदाय का मानना है कि चीन को संक्रमण फैलने से पहले इसके बारे में पूर्व जानकारी नहीं थी। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘सभी एजेंसियों का आकलन है कि 2 चीजें हो सकती है : किसी संक्रमित पशु से संक्रमण फैलना और प्रयोगशाला से जुड़ी घटना से संक्रमण फैलना।’