हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन, समगोत्र गांव में विवाह पर रोक सहित कई प्रस्ताव पारित
रोहतक, 1 अगस्त (हप्र)
नांदल भवन बोहर में पुराने रोहतक के सभी खाप और तपा प्रधानों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उमेद सिंह देशवाल ने की। इस बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर गहन चिंतन किया गया तथा समाज को कुरीतियों से बचाने के तरीकों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पुराने रोहतक की सभी खापों का मुख्यालाय नांदल भवन होगा और निर्धारित समय पर सभी खापें यहां इकट्ठी होकर आगामी रणनीति पर विचार विर्मश करेंगी।
बैठक में हिन्दू मैरिज एक्ट में संशोधन, समगोत्र गांव में विवाह पर पूर्ण प्रतिबंध, लिव इन रिलेशनशिप के विरुद्ध कठोर कानून और प्रेम विवाह में माता-पिता की अनुमति जैसे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए तथा इन्हें लागू करवाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी का संयोजक ओमप्रकाश नांदल को बनाया गया। कमेटी में जयपाल दहिया खाप प्रधान, सोमवीर राठी रूहिल खाप प्रधान, कुलदीप मलिक गठवाला खाप, राजपाल कादयान, कादयान खाप प्रधान, संजय देशवाल, देशवाल खाप, कैप्टन मानसिंह दलाल, दलाल खाप के प्रवक्ता, दयानंद देशवाल, प्रधान जाटसभा नागलोई, जगवंत हुड्डा, हुड्डा खाप प्रवक्ता, उमेद सिंह देशवाल, प्रधान बारह दुलहेड़ा, तुलसी ग्रेवाल, राजपाल कलकल, दिलबाग बाजवान, राजकुमार बालंद, श्रीपाल, धर्मबीर पहलवान मुख्य रूप से शामिल है।