हॉरर किलिंग रोकने के लिए हिंदू मैरिज एक्ट में करें संशोधन : काजला खाप
हिसार, 9 फरवरी (हप्र)
काजला खाप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गई है कि हिंदू मैरिज एक्ट(एचएमए) में संशोधन कर समगौत्र, समगांव व गोहांड में शादी करने को प्रतिबंधित किया जाए ताकि भाईचारा बना रहे व हॉरर किलिंग की कोई घटना ना हो। इस दौरान फैसला लिया गया कि काजला खाप का 12वां राष्ट्रीय सम्मेलन 9 मार्च को कुरुक्षेत्र में जाट धर्मशाला में होगा। इसमें हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पंजाब व दिल्ली के काजला बंधु भाग लेंगे।
बैठक की अध्यक्षता खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन रामपाल सोलधा ने की और राष्ट्रीय संरक्षक धर्मवीर काजला बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस दौरान महेंद्र काजला ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन का एजेंडा तैयार किया गया व पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। एक अन्य प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों को खाप से बाहर किया जाएगा। खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाकर मृत्युदंड का प्रावधान किया जाए। बैठक में सलाहकार राजमल, कोषाध्यक्ष मांगेराम, उपाध्यक्ष मान सिंह, राजकुमार, विजय पाल, डॉ. मनोज, अतर सिंह, सुभाष, ओमप्रकाश खाटूश्याम, हरिओम, मनोज, राजबीर, राहुल, कृष्ण, नायब सिंह व प्रेम सिंह फ्रांसी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।