For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीवन में अगले माह से शुरू होगी एंबुलेंस सेवा : प्रतीक जिंदल

08:52 AM Jun 29, 2024 IST
सीवन में अगले माह से शुरू होगी एंबुलेंस सेवा   प्रतीक जिंदल
सीवन में प्रतीक जिंदल को सम्मानित करते पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राजकुमार। -निस
Advertisement

सीवन/गुहला चीका, 28 जून (निस)
कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल के भतीजे प्रतीक जिंदल ने सीवन में धन्यवादी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा क चुनाव से पहले संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। अगले माह से खंड सीवन में एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सप्ताह के हर शुक्रवार के दिन आमजन की समस्याएं सुनने का काम किया जाएगा।
प्रतीक जिंदल ने कहा कि लोगों की भलाई व जनहित में होने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रतीक जिंदल ने राजकुमार जांगड़ा, रवि मोर्या, पूर्व सरपंच निशा मंगला, रामेश्वर तंवर के आवास पर कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की। इस अवसर पर रवि तारावली, मंडल अध्यक्ष सुभाष शर्मा, बंटी सैनी, पवन सैन, राजेश आर्य, कमल सैनी, शैली मुंजाल, राजपाल तंवर, संगीता, चमकीला हंस, रवि राणा, राजू शर्मा मौजूद रहे।
प्रतीक जिंदल ने गुहला के गांव माजरी, सुल्तानिया, तारावांली चीका का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिंदल द्वारा शगुन योजना शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत लडक़ी की शादी में 2100 रुपये व लड़के की शादी में 1100 रुपये का शगुन भेजा जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेता रवि तारांवाली, जयभगवान शर्मा, हरिओम बोपुर, सुभाष शर्मा, सुरेश सुलतानियां, बबली पार्षद, सुभाष पार्षद, नसीब ककेहडी, शैली मुंझाल, अकसरा गुप्ता व संगीता सीवन उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×