For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंचायती जमीन पर अबेडकर की मूर्ति रखी, 7 पर केस

10:43 AM Apr 26, 2024 IST
पंचायती जमीन पर अबेडकर की मूर्ति रखी  7 पर केस
Advertisement

जगाधरी (निस)

जगाधरी के गांव महलावाली में पंचायती जमीन पर डा. अंबेडकर साहिब की प्रतिमा रखकर कर अवैध कब्जा करने व गांव का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ले सात आरोपियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सरंपच की शिकायत पर की है। गांव के सरपंच धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दो अप्रैल की रात को कुछ ग्रामीणों ने रविदास मंदिर से बाबा साहिब की प्रतिमा उखाड़कर पंचायती जमीन पर रख दी। ऐसा करने से रोकने की प्रार्थना पर भी ये नहीं रुके। सरपंच ने बताया कि यह जगह डिस्पेंसरी के लिए प्रस्तावित है। उनका आरोप है कि इस तरह से बाबा साहिब की प्रतिमा को यहां पर जबरन रखकर नाजायज कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे गांव का माहौल खराब हो सकता है। सरपंच धर्मपाल की इस शिकायत पर सदर जगाधरी पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार, कुलदीप चंद, फकीर चंद, मनोज कुमार, धर्मबीर, श्याम लाल व विक्की पर केस दर्ज किया है। बतां दे कि अभी दो दिन पहले ही गांव में डीडीपीओ नरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पंचायती जमीन को खाली कराने गए थे। उन्होंने दोनों पक्षों की बात कराने का प्रयास भी किया था। बताया कि मूर्ति रखने वाले पक्ष के लोग विरोध करने लग गए थे। सहमति बनाने के लिए दोनों पक्षों से पांच-पांच मौजिज लोगों के बीच बातचीत भी कराई गई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका था। जांच में सामने आया है कि जमीन पंचायती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×