न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे अंबेडकर : सतबीर रतेरा
भिवानी, 14 अप्रैल (हप्र)
संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का समाज में समानता व वैज्ञानिक चेतना लाने एवं रूढि़वादी, शोषणकारी धर्मांध विचारधारा को बदलने में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। ये उद्गार आज कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर गांव तिगड़ाना, तालू, जाटू लुहारी व लघु सचिवालय भिवानी में आयोजित कार्यक्रमों में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रकट किए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज को नई दिशा देने का काम किया था। आज उनकी जयंती पर रोहतक रोड स्थित कार्यालय में पुष्प अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने जातपात, छूआछात को मिटाकर समानता के पक्षधर थे, हमें बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
वहीं, पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए, ताकि बाबा साहेब के स्वर्णिम भारत के सपने काे साकार किया जा सकें।