मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अंबेडकर पुस्तकालय के छात्रों को दूसरा, चौथा व पांचवां स्थान

08:41 AM May 21, 2024 IST
कलायत के गांव बड़सीकरी कलां में विजेता छात्रों के साथ डा. बीआर अंबेडकर युवा मंच सदस्य। -निस

कलायत, 20 मई (निस)
महापुरुषों को जानें प्रतियोगिता में डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय बड़सीकरी कलां के छात्रों ने दूसरा, चौथा, व पांचवां स्थान प्राप्त किया। गांव पहुंचने पर विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय संरक्षक गुरुदेव ने बताया कि पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. आरआर फूलिया के मार्गदर्शन में गुरु रविदास धर्मशाला एवं पुस्तकालय कुरुक्षेत्र में महापुरुषों को जाने नाम से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कैथल, कुरुक्षेत्र, अम्बाला, यमुनानगर, जींद, हिसार, पंचकूला और करनाल के 480 से ज्यादा बच्चों ने परीक्षा दी। इसमें डॉ. बीआर अंबेडकर युवा मंच बड़सीकरी कलां द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय की छात्रा गुरप्रीत ने दुसरा स्थान, कोमल राठी ने चौथा व सौरव ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्रों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधान अभिषेक धानिया ने बताया कि इस कंपीटीशन की तैयारी बच्चे बढ़ी मेहनत से कर रहे थे। बच्चों ने परीक्षा में सफलता हासिल कर डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय बड़सीकरी कलां का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर सागर धानिया, राहुल धानिया, नीलम आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement