मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंचे अंबानी

09:58 AM Oct 21, 2024 IST

देहरादून (एस) : रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने आज श्री बद्रीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये। प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी पहले श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। श्री केदारनाथ धाम में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का स्वागत किया। इससे पहले आज प्रात: 9 बजे मुकेश अंबानी श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे सीधे मंदिर में दर्शन को पहुंचे उन्होंने वेदपाठ पूजा संपन्न की। उसके पश्चात मंदिर परिसर स्थित माता लक्ष्मी मंदिर में भी दर्शन किये। उन्होंने सिंह द्वार पर प्रशंसकों तथा मंदिर समिति पदाधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए।
आर्यन्स नर्सिंग के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
राजपुरा (निस) : आर्यन्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग (एआईएन), राजपुरा, चंडीगढ़ के पास के छात्रों ने बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (बीएफयूएचएस), फरीदकोट के तहत आर्यन्स द्वारा आयोजित 5वें सेमेस्टर की परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके एक बार फिर नाम रोशन किया। आर्यन्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा बी.एससी नर्सिंग में अमन अफजल ने 74.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि विश्वजीत ने 71.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इंदु ने में 70.9 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। वाइस प्रिंसिपल आर्यन्स इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कमलेश रानी ने छात्रों को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement