मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आईएमटी से महानगरों में शामिल होगा अम्बाला : मनदीप राणा

06:47 AM Mar 19, 2025 IST
अम्बाला शहर को आईएमटी देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते भाजपा जिलाध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री। -हप्र

अम्बाला शहर, 18 मार्च (हप्र)
भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा अंबाला शहर में 800 एकड़ भूमि पर आईएमटी स्थापित करने के लिए की गई घोषणा को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, सीएम नायब सैनी और पूर्व मंत्री असीम गोयल का आभार व्यक्त किया है। मनदीप राणा ने भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंबाला शहर निश्चित ही आईएमटी के माध्यम से महानगरों की श्रेणी में आएगा और भविष्य में यहां व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने कार्यकाल के पहले ही बजट में अंबाला शहर के लिए ऐतिहासिक घोषणा करते हुए 800 एकड़ भूमि पर आईएमटी स्थापित करने का प्रावधान रखा है। यह घोषणा अंबाला में व्यापार और उद्योग के लिए मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि आईएमटी के निर्माण से न केवल व्यापार बल्कि इलाके में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।
अंबाला शहर के लिए बजट में आईएमटी की हुई घोषणा को लेकर डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का धन्यवाद किया और कहा इसका श्रेय पूर्व मंत्री असीम गोयल को जाता है। जिन्होंने इस मांग को प्रमुखता के साथ उठाया और इलाके का भला सोचा। पूर्व मंत्री असीम गोयल ने इसके लिए भरसक प्रयास किये और लंबी लड़ाई जिसके परिणाम स्वरूप अंबाला को एक नई सौगात मिलने जा रही है।

Advertisement

Advertisement