अम्बाला शहर, 7 मार्च (हप्र)अम्बाला शहर के सिंघावाला रोड स्थित सोनिया कालोनी के एक शोरूम में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। आग से शोरूम में रखे कपड़े और टायर जलकर राख हो गए। हादसे के वक्त मालिक मंदिर गए हुए थे। गोदाम से धुआं निकलता देख राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने 2 गाड़ियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में स्वाहा हुए टायर व कपड़े। -हप्र आग लगने से पूरे इलाके को काले धुएं की चादर ने ढक लिया। पुलिस की टीम ने आसपास के इलाके को भी कुछ देर के लिए खाली करवा दिया। मालिक शिवम और उसके भाई राकेश का कहना है कि संभवत: शार्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।शिवम ने बताया कि 3 साल पहले उसने शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के नाम से शोरूम खोला था। आज सुबह जब वह मंदिर माथा टेकने गया तो आस पड़ोस के दुकानदारों ने उसे फोन कर आग लगने की सूचना दी। आग लगने से उसे लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का भी उसे पता नहीं लग पाया है।दमकल अधिकारी तरसेम राणा ने बताया कि दोपहर 12.20 बजे पर घटना की सूचना मिली थी कि सिंघावाला रोड पर एक गोदाम में आग लग गई है। इसके बाद तुरंत गाड़ी रवाना की गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बारे में गोदाम मालिक आकलन कर रहे हैं।