Ambala MC Election Result: अंबाला में मेयर पद पर भाजपा की शैलजा सचदेवा विजयी
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र, अम्बाला शहर, 12 मार्च
Ambala MC Election Result: अम्बाला के मेयर पद के लिए हुई मतगणना में भाजपा की आंधी निकली, जिससे पार्टी प्रत्याशी शैलजा सचदेवा नई मेयर चुनी गई। उन्होंने सीधे मुकाबले में कांग्रेस की अमीषा चावला को 20487 मत से पराजित किया। शैलजा सचदेवा को 40620 तथा अमीषा को 20133 मत मिले जबकि नोटा को 808 वोट मिले।
ऐतिहासिक कम मतदान के बावजूद भाजपा को प्रत्येक राउंड में बढ़त मिली और कांग्रेस चारों खाने चित्त नजर आई। मिली जीत के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है और पार्टी के जिला कार्यालय में ढोल बजाकर नाच गा कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी जीत को सांझा किया।
भाजपा प्रत्याशी शैलजा ने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मार्गदर्शन की जीत करार दिया है। साथ ही कहा कि ट्रिप्पल इंजन की सरकार थोड़े से शेष रह गए समय में ही अम्बाला के विकास को नए आयाम देने का पूरा प्रयास करेगी।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे अम्बाला शहर के सेक्टर-9 स्थित ओवीएस विद्या मंदिर में जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह तोमर और रिटर्निंग अधिकारी दर्शन कुमार की देखरेख में मतगणना का काम प्रारंभ हुआ। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए थे और 14 राउंड में ही मतगणना संपन्न हुई।
इस चुनाव के लिए मात्र 10 महीने के बचे कार्यकाल के लिए भाजपा की शैलजा सचदेवा और कांग्रेस की अमीषा चावला का सीधा मुकाबला था। इसके बावजूद चुनाव के लिए मात्र 32 प्रतिशत मतदान ने सभी को सकते में डाल रखा था। राजनीतिक पांडित भी कोई पूर्वानुमान बताने से बच रहे थे जबकि दोनों दलों के प्रत्याशी और नेता अपनी अपनी जीत का दावा बड़ी मजबूती से कर रहे थे।
महत्वपूर्ण बात यह थी कि दोनों प्रत्याशी एक ही पंजाबी वर्ग से थे इसलिए जातिगत ध्रुवीकरण को लेकर भी कोई बड़ा अपडेट नहीं था। नगर निगम के मेयर उपचुनाव में 193260 मतदाताओं में से मात्र 61801 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। आज हुई मतगणना में भाजपा की शैलजा को कुल मिलाकर 40620 मत, कांग्रेस की अमीषा चावला को 20133 मत तथा नोटा को 808 मत मिले।