मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राममय हुआ अंबाला, राम मंदिर बनने की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम आज

05:39 AM Jan 11, 2025 IST

अम्बाला शहर, 10 जनवरी (हप्र)
विश्व हिंदू परिषद के विभाग एवं जिला कार्यालय श्री नीलकंठ महादेव प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 7 अंबाला शहर में शुक्रवार को श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव को मनाने के लिए अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया।
आयोजकों ने बताया कि गत वर्ष अयोध्या में देशभर से आए संतों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट राम मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप के विग्रह श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी, 2024 को की थी, हिंदू पंचांग अनुसार इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी 2025 को मनाई जायेगी। कार सेवक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने समस्त सनातनी हिंदुओं को 500 वर्ष के बाद पुन: राम लला के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर विराजमान होने की बधाई दी। 11 जनवरी को अखंड रामायण के भोग के साथ भजन संकीर्तन और भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा।

Advertisement

Advertisement