For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नये वर्ष में अम्बाला को मिली एनसीडीसी शाखा

09:56 AM Jan 03, 2024 IST
नये वर्ष में अम्बाला को मिली एनसीडीसी शाखा
Advertisement

अम्बाला शहर, 2 जनवरी (हप्र)
अम्बाला को नये साल में एक बड़ी सौगात राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र यानी एनसीडीसी की शाखा के रूप में मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज इसका वर्चुअल शिलान्यास किया। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज एवं राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। एनसीडीसी अम्बाला छावनी के नग्गल क्षेत्र में 4 एकड़ भूमि पर बन रही शाखा हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित 5 राज्यों के लिए स्थापित की गई है जिसमें गंभीर बीमारियां, नए रोग, वायरस की जांच व आंकड़ों का विशेषण होगा। इस सबंध में अम्बाला शहर के किंगफिशर पर्यटन स्थल पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले हर कार्य के लिए लोगों को दिल्ली जाना पड़ता था और पहले केवल एक एम्स ही था। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते आज हर प्रदेश में एम्स बना दिए गए हैं। देश में लगभग 350 मेडिकल कालेज बने हैं। इसी प्रकार से एनसीडीसी की लैब केवल दिल्ली में थी, अब देश के अनेकों प्रदेशों में आज एनसीडीसी लैब का उद्घाटन किया गया। अम्बाला छावनी के नग्गल गांव में एनसीडीसी की शाखा बनेगी और इसकी जमीन केंद्र सरकार को स्थानांतरित कर दी गई है। शाखा में सभी गंभीर बीमारियों व वायरस के टेस्ट होंगे जोकि अस्पताल या आम प्रयोगशाला में नहीं हो पाते। उन्होंने बताया कि यहां बीमारियों पर रिसर्च भी होगी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों से बातचीत की गई है और जल्द इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि लगभग 14 करोड़ रूपए की लागत से शाखा बनकर तैयार  होगी जिसमें ग्राउंड फ्लोर को मिलाकर चार  फ्लोर बनेंगे।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहें हैं। आज देश में एनसीडीसी केंद्रों का जो शिलान्यास व उद्घाटन किया गया है वह एक अच्छी शुरूआत हैं। इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन तथा उर्वरक मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने वीसी के माध्यम से कहा कि इन परियोजनाओं के बनने से आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होगी।
इस मौके पर महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ आरएस पुनिया, डॉ जेएस पुनिया, भारत सरकार से रीजनल डॉयरेक्टर हरियाणाए पंजाब व चंडीगढ़ डॉ अमरजीत कौर, सीएमओ डॉ, कुलदीप सिंह सिंह सहित अनेक स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

चार मंजिला शाखा में यह सुविधाएं होगी

ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेटिंग एरिया रूम, लॉबी, कांफ्रेंस हॉल, एडमिन आफिस, सिक्योरिटी रूम, आईटी वीडियो रूम, हेड आफ एनसीडीसी रूम एवं अन्य प्रशासनिक कार्यालय होंगे। प्रथम तल पर सेम्पल कलेक्शन एवं यूटीलिटी रूम, वेटिंग रूम, लॉबी के अलावा क्लाइमेट चेंज रूम, ईओसी रूम, ट्रेनिंग रूम, आईडीएसपी, ईपीडीमिलॉजी स्टाफ रूम, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे। द्वितीय तल पर लैब व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे जिनमें क्लाईमेट चेंज रूम, माइक्रो लैब बैक्टीरयोलॉजी, एएमआर लैब, लैब टीचिंग एंड डेमो रूम, एएमआर आफिसर रूम, वीरोलॉजीए लौबी एवं अन्य रूम होंगे। इसी प्रकार तीसरी मंजिल पर नॉन बीएसएल लैब एरिया, बीएसएल-2 लैब एरिया, स्टाफ कॉमन रूम, ओपन टैरेस, पैंट्री एवं अन्य रूम होंगे। पूरी बिल्डिंग में दो लिफ्टों का प्रावधान भी हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×