नगर से महानगर बनेगीा अंबाला छावनी : अनिल विज
अंबाला, 15 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता को नमन करते हैं जिसने उन्हें सातवीं विधायक बनाया। विज आज 12 क्रास रोड पर यादव सभा की ओर से आयोजित यादव परिवार मिलन समारोह में बतौर मुख्यतिथि लोगों को संबोधित कर रहे थे। विज ने कहा कि कोविड के दौरान यादव सभा ने समाज सेवा में अच्छा कार्य किया। विज ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही रेलवे लाइन पर नन्हेड़ा फ्लाईओवर को चालू करवाया। इसी प्रकार उन्होंने शाहपुर में रेलवे अंडर पास बनवाया जबकि घसीटपुर में रेलवे अंडर पास बन रहा है जबकि जल्द ही मच्छौंडा में रेलवे ओवर ब्रिज भी बनेगा। अब अम्बाला छावनी रिंग रोड तक फैलेगा और अंबाला छावनी नगर से महानगर बन जाएगा। उनका प्रयास है कि वह हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर भी अम्बाला छावनी में ला सके।