मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शंभू बार्डर को खोलने की मांग को लेकर अंबाला बंद सफल, व्यापारियों ने दिखाई एकता

04:14 PM Jul 03, 2024 IST
अंबाला में बंद बाजार। हप्र

अंबाला शहर, 3 जुलाई (हप्र)

Advertisement

शंभू बार्डर खोलने की मांग को लेकर बुधवार को जन जागृति संगठन के आह्वान पर अंबाला बंद को रिकार्ड सफलता मिली। इस दौरान जहां सभी थोक मार्केटों में व्यापारिक गतिविधियां ठप रही, वहीं रिटेल दुकानदारों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया।

आज शुक्ल कुंड रोड थोक कपड़ा मार्केट में विभिन्न संगठन के पदाधिकारी, सभी व्यापारीगण अपने स्टाफ के साथ शंभू बॉर्डर खुलवाने के लिए 9 से 12 सांकेतिक बंद में शामिल हुए। इस बंद के दौरान हजारों व्यापारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Advertisement

अंबाला शहर में बुधवार को शंभू बार्डर खुलवाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम डीसी अंबाला को ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि। हप्र

आंदोलन में प्रधान क्लॉथ मार्केट हरचरण सिंह भाटिया, मनोहर लाल सचदेव, राजकुमार पूजा साड़ीज, प्रधान सराफा मार्केट नरेश अग्रवाल, हरीश आहूजा, विशाल बत्रा प्रधान क्लॉथ मार्केट, मोहन गोयल, सुनील जिंदल, टिंकू भाटिया, दविंदर वर्मा प्रधान व्यापार मंडल हरियाणा, न्यू क्लॉथ मार्केट पूजा कॉंम्प्लेक्स से संजू गुप्ता एवं अन्य व्यापारी, लकी जुनेजा प्रधान मनियारी मार्केट, राकेश अग्रवाल प्रधान अंबाला इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, डॉक्टर रोशन लाल शर्मा प्रधान न्यू अनाज मंडी, नरेश नरूला प्रधान पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन, शीशपाल मोर चेयरमैन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, प्रधान देवी लाल शर्मा, प्रधान जितेंद्र शर्मा, सुदर्शन अग्रवाल प्रधान ट्रेड मुलाजिम यूनियन, प्रधान रेहड़ी फ ड़ी मार्किट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पहले शुकलकुंड रोड पर धरना देने के बाद व्यापारी प्रदर्शन करते हुए डीसी आफिस पहुंचे जहां इन्हें आफिस से पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया, किंतु व्यवापारियों के कड़े विरोध के बाद डीसी डॉ. शालीन ने आंदोलनकारी प्रतिनिधियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन लिया और उनकी समस्या को सुना।

जन जागृति संगठन के संयोजक राम रतन गर्ग एवं प्रधान विप्लव सिंगला ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी व्यापारियों को एक मंच के नीचे एकत्रित करने का काम किया। इस अवसर पर महासचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष सोम नागपाल, संरक्षक शरणपाल सचदेवा संजय लाकड़ा सहित कई व्यपारी नेताओं ने अपने अपने विचार सांझा किए और बताया कि शुभु बार्डर से अम्बाला के व्यापार के अलावा आम जन को कितना नुकसान हो रहा है।

जन जागृति संगठन प्रधान विप्लव सिंगला ने सरकार से मांग की कि जब तक शंभू बॉर्डर नहीं खुलता तब तक व्यापारियों का बिजली बिल, बैंक लिमिट का ब्याज और स्टाफ की सैलरी सरकार द्वारा दी जाए। संयोजक राम रतन गर्ग ने बताया कि देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम 7 सूत्र का 40 पेज का व्यापारियों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन दिया गया है।

इस अवसर पर अशोक कुमार, कमल सिंगला, संजय लाकड़ा, सुदेश जैन, नीरू वढेरा, विकास जैन, राजेंद्र कौशिक, विपिन डावर, राजीव जैन, मनोज गोयल, सतीश कालरा, कृष्ण गंभीर, मदन गोपाल शर्मा, पुनीत जैन, राजन अरोड़ा, राकेश गुप्ता, नवनीत जैन सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Ambala Tradersharyana newsHindi NewsPunjab Haryana BorderShambhu Borderअंबाला व्यापारीपंजाब हरियाणा बार्डरशंभू बार्डरहरियाणा समाचारहिंदी समाचार