For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

शंभू बार्डर खोलने की मांग को लेकर अम्बाला बंद रहा सफल

07:23 AM Jul 04, 2024 IST
शंभू बार्डर खोलने की मांग को लेकर अम्बाला बंद रहा सफल
अम्बाला शहर में बुधवार को शंभू बार्डर खुलवाने की मांग को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपते प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 3 जुलाई (हप्र)
शंभू बार्डर खोलने की मांग को लेकर आज जन जागृति संगठन के आवाहन पर अम्बाला बंद को रिकार्ड सफलता मिली। इस दौरान जहां सभी थोक मार्केटों में व्यापारिक गतिविधियां ठप रहीं वहीं रिटेल दुकानदारों ने भी बंद को अपना समर्थन दिया। आज शुक्ल कुंड रोड थोक कपड़ा मार्केट में विभिन्न संगठन के पदाधिकारी, सभी व्यापारी अपने स्टाफ के साथ शंभू बॉर्डर खुलवाने के लिए 9 से 12 सांकेतिक बंद में शामिल हुए। बंद के दौरान हजारों व्यापारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। आंदोलन में प्रधान क्लॉथ मार्केट हरचरण सिंह भाटिया, मनोहर लाल सचदेव, राजकुमार पूजा साड़ीज, प्रधान सराफा मार्केट नरेश अग्रवाल, हरीश आहूजा, विशाल बत्रा प्रधान क्लॉथ मार्केट, मोहन गोयल, सुनील जिंदल, टिंकू भाटिया, दविंदर वर्मा प्रधान व्यापार मंडल हरियाणा, न्यू क्लॉथ मार्केट पूजा कंपलेक्स से संजू गुप्ता एवं अन्य व्यापारी, लकी जुनेजा प्रधान मनियारी मार्केट, राकेश अग्रवाल प्रधान अंबाला इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, डॉक्टर रोशन लाल शर्मा प्रधान न्यू अनाज मंडी, नरेश नरूला प्रधान पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन, शीशपाल मोर चेयरमैन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, देवीलाल शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुदर्शन अग्रवाल प्रधान ट्रेड मुलाजिम यूनियन, प्रधान रेहड़ी फड़ी मार्किट प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
शुक्लकुंड रोड पर धरना देने के बाद व्यापारी प्रदर्शन करते हुए डीसी आफिस पहुंचे जहां इन्हें आफिस से पहले ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया किंतु व्यवापारियों के कड़े विरोध के बाद डीसी डॉ. शालीन ने आंदोलनकारी प्रतिनिधियों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित ज्ञापन लिया और उनकी समस्या को सुना। जन जागृति संगठन के संयोजक राम रतन गर्ग एवं प्रधान विप्लव सिंगला ने सभी व्यापारियों को एक मंच के नीचे एकत्रित किया। इस अवसर पर महासचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष सोम नागपाल, संरक्षक शरणपाल सचदेवा, संजय लाकड़ा सहित कई व्यापारी नेताओं ने बताया कि शंभू बार्डर से अम्बाला के व्यापार के अलावा आम जन को नुकसान हो रहा है। सरकार से मांग की कि जब तक शंभू बॉर्डर नहीं खुलता तब तक व्यापारियों का बिजली बिल, बैंक लिमिट का ब्याज और स्टाफ की सैलरी सरकार द्वारा दी जाए। संयोजक राम रतन गर्ग ने बताया कि गृहमंत्री के नाम 7 सूत्र का 40 पेज का व्यापारियों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन दिया गया है।
इस अवसर पर अशोक कुमार, कमल सिंगला, संजय लाकड़ा, सुदेश जैन, नीरू वढेरा, विकास जैन, राजेंद्र कौशिक, विपिन डावर, राजीव जैन, मनोज गोयल, सतीश कालरा, कृष्ण गंभीर, मदन गोपाल शर्मा, पुनीत जैन, राजन अरोड़ा, राकेश गुप्ता, नवनीत जैन सहित अनेक व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×