अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला
शिमला/ हमीरपुर, 6 अगस्त (हप्र/निस)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नयी दिल्ली से अमृत भारत स्टेशन योजना (एबीएसएस) के अन्तर्गत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, जिसमें हिमाचल प्रदेश का अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। रेलवे मंत्रालय द्वारा अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा सेवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू भी नयी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में हिमाचल प्रदेश में रेलवे नेटवर्क के विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपये प्रदान करने के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया, जिसमें सामरिक महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेलवे लाइन के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपये, चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये व नंगल-तलवाड़ा रेलवे लाइन के लिए लगभग 452 करोड़ रुपये शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में रेल नेटवर्क मजबूत होने से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालु प्रदेश के विख्यात शक्तिपीठों और अन्य पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच पाएंगे। इस अवसर पर चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुदर्शन सिंह, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, रेलवे अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
नये अध्याय की शुरूआत
अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रेलवे ने यह योजना आरम्भ की है, जिससे हिमाचल के पर्यटन विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे विकास के क्षेत्र में एक नये अध्याय की शुरूआत की है और देश के जिन 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश का यह अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस स्टेशन के नवीनीकरण पर 20.74 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
केंद्र ने किये व्यापक बदलाव : अनुराग
अम्ब-अंदौरा रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीएम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे विस्तार व आधुनिकीकरण के मामले देश में व्यापक बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे बजट को 2,40000 करोड़ रुपये करके इसमें 9 गुणा वृद्धि की गई है। 6565 किमी इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी रेलवे विस्तार और आधुनिकीकरण में काफी बदलाव आया है।