For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon India की त्यौहारी सत्र से पहले बिक्री शुल्क 12% तक घटाने की घोषणा

02:38 PM Aug 24, 2024 IST
amazon india की त्यौहारी सत्र से पहले बिक्री शुल्क 12  तक घटाने की घोषणा

मुंबई, 24 अगस्त (भाषा)

Advertisement

Amazon India: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने शनिवार को त्योहारी सत्र से पहले विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में 12 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की। अमेजन इंडिया ने कहा कि नौ सितंबर से लागू होने वाली शुल्क कटौती से विक्रेताओं को मंच पर अपने उत्पाद खंड का विस्तार करने में मदद मिलेगी और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी ने कहा, 'इन बदलावों के साथ अमेजन इंडिया पर विक्रेताओं को विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में तीन से 12 प्रतिशत तक की कमी का लाभ मिलेगा।'

Advertisement

बयान के अनुसार, नए दर कार्ड से विशेष रूप से 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को लाभ होगा। अमेजन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा, 'अमेजन पर हम छोटे और मध्यम व्यवसायों से लेकर उभरते उद्यमियों और स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के व्यवसायों का समर्थन करने में निवेश करते हैं। शुल्क में कमी सीधे हमारे विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर आधारित है।'

कंपनी ने कहा कि हालांकि शुल्क में कटौती का समय त्योहारी सत्र के साथ मेल खाता है, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement
×