For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गजब : बिहार रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर बंदरों में छिड़ी लड़ाई, रेल सेवा बाधित

08:34 PM Dec 08, 2024 IST
गजब   बिहार रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर बंदरों में छिड़ी लड़ाई  रेल सेवा बाधित
फाइल फोटो
Advertisement

समस्तीपुर (बिहार), 8 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Bihar Railway Station : बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर केले को लेकर दो बंदरों के बीच लड़ाई के कारण रेल सेवाएं बाधित हो गईं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को उस समय हुई, जब प्लेटफार्म नंबर-चार पर दो बंदर आपस में लड़ रहे थे।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि झगड़े के दौरान अचानक एक बंदर ने दूसरे पर कोई वस्तु फेंकी। वस्तु ओवरहेड तार से टकराई और बिजली की लाइन टूट गई। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। रेलकर्मियों ने इसे तुरंत ठीक कर दिया और ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement