मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुकुल के वार्षिक उत्सव में दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

05:01 AM Dec 27, 2024 IST

हिसार, 26 दिसंबर (हप्र)
वार्षिक महोत्सव के समापन पर पहुंचे हिसार सांसद जयप्रकाश जेपी गुरुकुल धीरणवास का वार्षिक महोत्सव भव्य व्यायाम प्रदर्शन के साथ संपन्न हो गया। हिसार के सांसद जयप्रकाश जेपी समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। अपने उधबोधन मे बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश को नई दिशा देने मे आर्य समाज ओर गुरुकुल अहम भूमिका निभा रहे। उन्होंने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं को आज संस्कार देने की आवश्यकता है। सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि गुरुकुल पद्धति के शिक्षण संस्थान बच्चों को शिक्षा ओर संस्कार देने में सक्षम है। नलवा विधानसभा के विधायक रणधीर पनिहार ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आर्य समाज से प्रेरणा लेकर मेरे गांव से भी कई व्यक्ति आजादी के आंदोलन मे सक्रिय रहे। गुरुकुल धीरणवास के प्रधान ओर सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी आदित्यवेश ने कहा कि जो लोग चाहते है कि उनकी संतानें नशे जैसे दुर्व्यसन ओर बुराइयों से दूर रहें तो उन्हें आर्य समाज के कार्यक्रमों मे भेजें।
गुरुकुल के कार्यकारी प्रधान सुबेसिंह आर्य ने कहा कि बच्चों तथा शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि उन्होंने हैरतअंगेज कारनामें कर के दिखाए। मलखम्ब, योगासन, स्तूप निर्माण, जुडो आदि के प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया।

Advertisement

Advertisement