मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमरनाथ यात्रा : 15 तक मार्ग तैयार करने की कवायद

11:36 AM Jun 05, 2023 IST
Advertisement

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू, 4 जून

Advertisement

एक जुलाई से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सभी तैयारियों को 15 जून तक पूरा करने की कवायद अंतिम चरण में है। लेकिन, बार-बार रंग बदलता मौसम इसमें रोड़े अटका रहा है। शनिवार को अमरनाथ गुफा के बाहर और यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर हुई बर्फबारी ने सीमा सड़क संगठन की परेशानी बढ़ा दी है, जो 15 जून तक दोनों यात्रा मार्गों को तैयार करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।

जो तैयारियां अंतिम चरण में हैं, उनमें जम्मू के भगवती नगर स्थित आधार शिविर को व्यवस्थित करना, दोनों यात्रा मार्गों को पूरी तरह श्रद्धालुओं के चलने लायक बनाना और लंगर के लिए व्यवस्था शामिल है।

अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने माना है कि ताजा बर्फबारी ने मुश्किल बढ़ा दी है। दोनों यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने के कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बोर्ड को उम्मीद है कि पहाड़ों पर हमेशा विजय हासिल करने वाले सीमा सड़क संगठन के जवान 15 जून तक दोनों ट्रैक तैयार कर देंगे। सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने शनिवार को पहलगाम में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अमरनाथ यात्रा ट्रैक पर बर्फ हटाने का काम जोरों पर चल रहा है। ट्रैक पर 1350 लोग काम कर रहे हैं।

बालटाल मार्ग पर चलेंगे बैटरी वाले वाहन!

पहली बार अमरनाथ यात्रा के दोनों मार्गों के रखरखाव का जिम्मा सीमा सड़क संगठन को इसलिए दिया गया है, क्योंकि अमरनाथ श्राइन बोर्ड बालटाल के मार्ग से बैटरी कारें चलाने की कोशिश करना चाहता है। भविष्य में इसे मोटरेबल रोड बनाते हुए पंचतरणी तक लोगों को अपने वाहन से यात्रा करने की सुविधा मुहैया करवाने की योजना है। अधिकारियों ने माना है कि वैष्णो देवी के तीर्थस्थल से कुछ बैटरी कारों को बालटाल मार्ग पर ले जाने की तैयारी है, ताकि इनका परीक्षण करने का अवसर मिल जाए।

Advertisement