Amarnath Accident : श्रद्धा की राह में हादसा; अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोग घायल
02:41 PM Jul 13, 2025 IST
श्रीनगर, 13 जुलाई (भाषा)
Advertisement
Amarnath Accident : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आधार शिविर लौटते समय रविवार को अमरनाथ यात्रियों के काफिले की तीन बसें आपस में टकरा गईं, जिससे कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ये सभी तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन करने के बाद काफिले में लौट रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Advertisement
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीनों बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बसों के अन्य तीर्थयात्रियों को आरक्षित बसों में ले जाया गया तथा काफिला रवाना हो गया।
Advertisement