मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मधुमिता की हत्या के दोषी अमरमणि, मधुमणि जेल से रिहा

11:26 AM Aug 26, 2023 IST

गोरखपुर (एजेंसी)

Advertisement

कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में उम्रकैद काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि को शुक्रवार शाम जेल से रिहा कर दिया गया। इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। दोनों की रिहाई में उनकी उम्र (क्रमश: 66 एवं 61) एवं जेल में अच्छे व्यवहार का हवाला दिया गया। इस बीच, बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि उनके माता-पिता चिकित्सकों की निगरानी में हैं उनकी सलाह पर ही अगला कदम उठाएंगे। कल्‍याण सिंह, राम प्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके अमरमणि मुलायम सिंह सरकार के दौरान सपा में थे। फिर बसपा में चले गये। अमरमणि त्रिपाठी को सितंबर, 2003 में कवयित्री हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई जांच के बाद देहरादून की अदालत ने अक्तूबर, 2007 में दोनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जिसे नैनीताल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।

Advertisement
Advertisement