मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाई जंप में अमरजीत, हैमर थ्रो में आशीष, ट्रिपल जंप पुरुष में विक्रम प्रथम

07:27 AM Mar 09, 2025 IST
नरवाना खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनी वाली खिलाड़ी को सम्मानित करते मुख्य अितथि। -निस

नरवाना, 8 मार्च (निस)
केएम राजकीय महाविद्यालय नरवाना में 58वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एथलेटिक्स की विभिन्न गतिविधियों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि एशिया कप हॉकी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले एशियाई मेडलिस्ट हॉकी मनदीप मोर व विशिष्ट अतिथि उनके कोच संदीप गोयत तथा हाल ही में संपन्न हुई सर्विसेज एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडलिस्ट दिनेश श्योराण रहे। प्राचार्या डॉ. मीनू सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि भारत को बुलंदियों तक पहुंचाने में मनदीप मोर का विशेष योगदान रहा। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर मेजर सुरेंद्र कुमार ने महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। उन्होंने आज के खेलों के परिणाम जारी करते हुए बताया कि हाई जंप पुरुष में बीए द्वितीय वर्ष के अमरजीत प्रथम बीए फाइनल के विक्रम द्वितीय तथा द्वितीय वर्ष के मनप्रीत तीसरे स्थान पर रहे।
800 मी पुरुष दौड़ में अजय बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर, बीए द्वितीय वर्ष के सचिन द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष के अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे पुरुष हैमर थ्रो में आशीष बीए प्रथम वर्ष प्रथम, बीए फाइनल के आशीष द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष के नितिन तीसरे स्थान पर रहे। ट्रिपल जंप पुरुष में बीए फाइनल के विक्रम प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष के नितिन द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष के अंकित तीसरे स्थान पर रहे।
जैवलिन थ्रो महिला में बीए फाइनल की रिंकू प्रथम, बीए फाइनल की ईशा द्वितीय तथा बीए फाइनल की ही बबली तृतीय स्थान पर रही।
पुरुष 3000 मीटर दौड़ में बीए ऑनर्स मैथ के साहिल प्रथम बीए प्रथम वर्ष के अजय द्वितीय तथा बीए प्रथम वर्ष के अमरजीत तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

Advertisement