For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाह से मिले अमरेंद्र, केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां मांगी

06:54 AM Aug 11, 2021 IST
शाह से मिले अमरेंद्र  केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां मांगी
Advertisement

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे किसान आंदोलन के सामाजिक, आर्थिक और सुरक्षा प्रभावों का हवाला देते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की अपील की। उनके कार्यालय से जारी बयान के अनुसार सिंह ने पंजाब के सीमावर्ती राज्य होने का हवाला देते हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकी ताकतों से बचाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 25 कंपनियां और बीएसएफ के लिए ड्रोनरोधी उपकरणों की भी मांग की। उन्होंने हिंदू मंदिरों, प्रमुख किसान नेताओं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालयों, आरएसएस-भाजपा के नेताओं को निशाना बनाये जाने की आशंका का भी हवाला दिया।

मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि कृषि कानूनों ने पंजाब एवं अन्य राज्यों में किसानों के बीच बड़ा असंतोष पैदा किया है, इसलिए इन कानूनों को निरस्त कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने सीमापार की शत्रु शक्तियों द्वारा सरकार के विरुद्ध इस असंतोष एवं नाराजगी का फायदा उठाने की आशंका को लेकर चिंता प्रकट की और किसानों की चिंताओं का शीघ्र हल निकालने की मांग की।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा की स्थिति गंभीर है और केंद्र के तत्काल दखल की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई स्वतंत्रता दिवस और चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ सकती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement