मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

1857 की क्रांति के अमर शहीद भूरा सिंह वाल्मीकि को किया याद

05:11 AM Jan 11, 2025 IST

बल्लभगढ़, 10 जनवरी (निस)
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी पंक्ति में रहे बल्लभगढ़ रियासत के राजा नाहर सिंह के साथ अहम भूमिका निभाने वाले क्रांतिकारी भूरा सिंह वाल्मीकि व गुलाब सिंह सैनी को भी राजा नाहर सिंह के साथ दिल्ली के चांदनी चौक पर 9 जनवरी 1858 को फांसी लगाई गई थी। उनके शहादत दिवस पर वाल्मीकि समाज ने बल्लभगढ़ स्थित नाहर सिंह पार्क में बने शहीद स्मारक पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वाल्मीकि अम्बेडकर शिक्षा मिशन के जिला अध्यक्ष जयपाल बैनीवाल ने कहा कि हमें अपने शहीदों के बलिदानों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। सर्व कर्मचारी संघ तिगांव ब्लाक के सचिव मनोज बालगुहेर ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को कुरीतियों से बचाकर उनमें देशभक्ति की भावना जागृत करने की बेहद जरूरत है। इस मौके पर सूरजभान, अनिल, रामकुमार, विनोद डबगुहेर, अमित मेवाती, नितिन भगवाना, शिवा भगवाना, अमित बैनीवाल, दीपक कुमार भगवाना सोनू, मुकेश, पीके शर्मा, धर्मवीर शर्मा, प्रेम नारायण आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement