मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अमन थापा ने बनाई बढ़त, तरन्नुम महिला वर्ग में आगे

07:12 AM Nov 17, 2023 IST

धर्मशाला, 16 नवंबर (निस)
धर्मशाला के नरवाणा में चल रहे एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप में तीन दिन के बाद छह राउंड में नेपाल के अमन थापा ने फिर बढ़त बना ली है। प्रतियोगिता के कुल सात राउंड होंगे। इसके अलावा ओवरऑल में भारत के अक्षय कुमार दूसरे तथा योगराज तीसरे नंबर पर हैं।
महिला वर्ग में छह राउंड के बाद भारत की तरन्नुम ठाकुर पहले स्थान पर हैं। तरन्नुम बीड़ की रहने वाली हैं। महिला वर्ग में दूसरे नंबर पर भारत की सपना कुमारी तथा तीसरे नंबर पर आस्ट्रिया की पोलिना चल रही हैं।
ओवरआॅल में छह राउंड के बाद टीम कैटागिरी में आकाश एडवेंचर बीड़ की टीम पहले, टीम एंटीग्रेविटी दूसरे तथा आकाश एडवेंचर-1 की टीम तीसरे जबकि नरवाणा एडवेंचर क्लब की टीम चौथे स्थान पर चल रही है। प्रतियोगिता में सात देशों के कुल 66 पायलट भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के लिए कुल 97 पायलटों ने आवेदन किया था। प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को होगा। समापन समारोह में धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा मुख्य अतिथि रहेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन नरवाना एडवेंचर क्लब व एयरो स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा करवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement